¡Sorpréndeme!

सर्दियों में पैर हो जाएंगे गर्म, अपनाएंगे ये बेजोड़ नुस्खे |Home Remedies for Cold Feet

2022-01-06 20 Dailymotion

सर्दियों में अक्सर पैर ठंडे (cold feet) होने लगते है. वैसे ये ठंडे पैरों वाली प्रॉब्लम सबको नहीं होती. ये भी किसी-किसी के ही गले पड़ती है. जिसकी वजह से न नींद ढंग से आती है और न ही आप रिलैक्स कर पाते है. ऐसे में चिड़चिड़ापन और थकान होना भी लाजमी है. तो, चलिए आपका गुस्सा, चिड़चिड़ापन और स्ट्रेस जरा दूर भगाते है और आपको उन तरीकों (home remedies for feet) से रूबरू कराते है जो सर्दी की इन शीत लहरों में आपके ठंडे पैरों को गर्माहट देंगे.